कलियर पुलिस  द्वारा बड़ी कार्यवाही 500 नशीले इंजेक्शन के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 


पिरान कलियर। उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री देवभूमि  2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व  नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि नशीली दवाइयां इंजेक्शन) तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय द्वारा  थाना पिरान कलियर को निर्देशितकिया गया जिसके अनुपालन में ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को सफल बनाने हेतु पिरान कलियर पुलिस थाना क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वालो के पीछे मुखबिर सक्रिय किये गए थे दिनांक 24 अप्रेल को मेवड पुल के पास नहर पटरी से मुखबिर की सूचना पर   पकड़ा गया जिसकी तलाशी क्षेत्राधीकारी  रूड़की नरेन्द्र पंत सर के  सामने ली गयी

 जिसके कब्जे से  500 इंजेक्शन बरामद  हुए मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर श्रीमती अनीता भारती को भो बुलाया गयाजिनके द्वारा उक्त नशीले इंजेक्शन की पुष्टि की गई अभियुक्त हामिद को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना पिरान कलियर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग मु0अ0स0 151/24 धारा 8/22/60 NDPS ACT पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैl

पुलिस टीम: 
1- थाना दिलवर सिंह नेगी
2- उप निरीक्षक विनोद गोला
3-हे0का0 सोनू चौधरी
4- हेड कांस्टेबल इलियाश अली
5-का0 562 अजय काला