धर्म से बढ़कर है  इंसानियत  - आदिल फरीदी

 

महन्त इंद्रेश हॉस्पिटल द्वारा बेसहारा लोगो का निशुल्क इलाज करने पर आदिल फरीदी ने जताया आभार आज देहरादून में महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के  श्री महन्त देवेन्द्र दास जी महाराज माननीय चेयरमैन जी से आज मुलाकात हुई  जो हमारे  दारुल उलूम  देवबंद  के हजरत मौलाना अब्दुल खालिक मन्द्रसि जो हॉस्पिटल में इलाज के लिए आये थे जो महाराज जी के आदेश पर हॉस्पिटल के स्टाफ ने जो सुविधाएं उपलब्ध कराई उनका महाराज जी एवं समस्त स्टाफ का मुस्लिम समुदाय दिल की गहराई से शुक्रिया अदा करता है 

वरिष्ठ समाज सेवी मोहम्मद आदिल फरीदी के सौजन्य से जो हॉस्पिटल के निशुल्क शिविर लगवाये जा रहे है उनका क्षेत्र के हजारों लोगों को काफी लाभ प्राप्त हो रहा है ओर केंसर के लिए जागरूक अभियान भी चलाया जा रहा है जिम 25 से अधिक सर्जरी बेसहारा लोगो की कराई गई और अन्य लोगो का भी इलाज हमारे द्वारा कराया जा रहा है और 30 सर्जरी ह्रदय की कराई गई है हर रोज हॉस्पिटल में आदिल फरीदी द्वारा लगभग 10 से 15 लोगो को इलाज के लिए भेज जाता है हॉस्पिटल द्वारा जो बेसहारा लोगो के लिए जो निशुल्क इलाज चलाया हुआ है उससे भी क्षेत्र में हॉस्पिटल का काफी नाम रोशन हो रहा है आदिल फरीदी तमाम  क्षेत्रवासियों की ओर से महाराज जी का तह दिल से धन्यवाद करता है