रुड़की विगत पांच दिनों से एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, नहीं मिल पाया कोई सुराग

 

 

रुड़की विगत पांच दिनों से एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। लेकिन आज तक भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता हुये व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है।
बताया गया है कि आदर्शनगर मलकपुर चुंगी निवासी संजय गुप्ता 6 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गये। जिसकी परिजनों ने आस-पास, रिश्तेदारों व जान-पहचान के लोगों में काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। 

थक हारकर परिजन कोतवाली रुड़की पहंुचे, जहां परिजनों ने संजय गुप्ता की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए लापता हुये संजय गुप्ता की तलाश शुरू कर दी है। बताया गया है कि संजय गुप्ता ने काली पेंट, लाईट शर्ट पहनी हुई है। रंग सांवला व कद 5 फुट 3 इंच है। संजय गुप्ता के लापता होने से परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है।