घरों में घुसकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

हरिद्वार: घरों में घुसकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, साथ ही चोरों के कब्जे से एक चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद हुई हैं। दरअसल तीनों चोरों ने पहले ज्वालापुर से एक मोटरसाइकिल चोरी की इसके बाद भूपतवाला के दो घरों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया, चलते चलते खड़खड़ी में एक महिला को पैसों का लालच देकर उसके सोने के टॉप्स चोरी कर फरार हो गए। तीनो मामलों में शिकायतकर्ताओ की तहरीर पर कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर नगर कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में गठित की गई टीम को ये सफलता मिली है। 


कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया बीती 17 अप्रैल को दो घरों में चोरी होने व एक महिला से गहने चोरी किए जाने के मामले में शिकायत प्राप्त हुई थी। जिस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगें सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। काफी मशक्कत के बाद टीम ने मुखबिर की सूचना पर हील बाईपास मंसा देवी मार्ग के पास से तीन सन्दिग्ध युवकों को एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया, तलाशी लेने पर 25 हजार की नगदी व एक जोड़ी सोने के टॉप्स बरामद हुए। कड़ाई से पूछताछ की गई तो तीनों युवकों के चोरी की अलग-अलग घटनाओं सहित मोटरसाइकिल को ज्वालापुर से चोरी करना कुबूल किया। तीनों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। 
----------------------------------------
गिरफ्तार आरोपी....
1:- पूरन उर्फ पूनिया पुत्र मोहन निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली
2:- लाला राम पुत्र गंगाराम निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली
3:- चुन्नी लाल उर्फ चूनिया पुत्र हीरा लाल निवासी अचारपुरा अरवलिया थाना गांधीनगर भोपाल मध्यप्रदेश।
----------------------------------------
पुलिस टीम में......
1:- कुंदन सिंह राणा (प्रभारी निरीक्षक) 
2:- सतेंद्र बुटोला (एसएसआई)
3: यशवीर नेगी (एसआई)
4:- शैलेन्द्र मंमगाई (एसआई)
5:- सतेंद्र कुमार (हेडकांस्टेबल)
6:- कमल (कांस्टेबल)
7:- निरमल (कांस्टेबल)