सीआईएसएफ कैम्प भेल हरिद्वार मे पूर्व केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक संगठन की मासिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया

 

 


रुड़की। सीआईएसएफ कैम्प भेल हरिद्वार मे पूर्व केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक संगठन की मासिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन के कार्मिकों को सेवा निवृत्त होने के पश्चात मिलने वाली लाभार्थी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें स्वस्थ व केंटीन आदि की सुविधा विषय मुख्य थे। संगोष्ठी का संचालन संगठन सचिव राजीव शर्मा जी ने किया संगठन अध्यक्ष श्री रुप चन्द आजाद जी ने संगठन सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि सीजी एच एस कार्ड होल्डर को ईलाज के दौरान होने वाली समस्याओं को सरल बनाने वाली कार्यवाही के लिए संगठन उच्च अधिकारियों से वार्तालाप कर रहा है।

व केंटीन में अपना कार्ड बनाने में लगने वाले प्रपत्रों के बारे में सदस्यों को बताया। संगोष्ठी में निम्न सम्मानित सदस्यों ने प्रतिभाग किया। अध्यक्ष श्री रुप चन्द आजाद जी, सचिव राजीव शर्मा जी, श्री सुनील शर्मा जी,  राजेन्द्र बाबू पुष्कर जी, सुभाष कपूर जी, राजकुमार रवि जी, अर्जुन सिंह जी, सोमदत्त जी, प्रदीप कुमार जी, के पी सिंह जी, मेनपाल जी , गिरीश प्रसाद जी,जंगपाल जी, विजेन्द्र सिंह, शर्मा जी, धर्म पाल जी, रामपाल रावत जी, हरेंद्र पाल सिंह आदि।