श्री महेंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून के द्वारा निःशुल्क आई केम्प में निशुल्क हज़ारों मरीजों को मिला लाभ-वरिष्ठ समाजसेवी आदिल फरीदी

 

 

रुड़की। देहरादून के इंद्रेश हॉस्पिटल की और से समय समय पर ग्रामीण क्षेत्रो में निशुल्क  केम्पों का आयोजन की जाता रहा है आज इसी कड़ी में 599 केम्प का आयोजन मंगलौर के लिबरहेड़ी गाँव मे किया गया 


वरिष्ठ समाज सेवी आदिल फरीदी ने बताता की उनके नेतृत्व में अब तक तकरीबन 200 केम्प लगाए जा चुके है और सभी मरीज़ों को निशुल्क चेकअप कर दवाई दी जाती है और जिन मरीज़ों का ऑपरेशन होना है उनको अस्पताल अपने ही वाहन से अस्पताल ले जाते है और फिर वापस भी छोड़ा जाता है 


वही अस्पताल के ब्रांड एम्बेसडर डॉ सुमित प्रजाति ने भी कहा कि उनके द्वारा लगाया गया यह 599 केम्प है और आदिल फरीदी ने 200 केम्प लगाने में उनका सहयोग किया है।
वही लिबरहेड़ी ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि शमशेर ने भी बताया कि उनके गाँव के काफी लोगो को इस केम्प के द्वारा सहयोग मिल रहा है और वह आदिल फरीदी का धन्यवाद व्यक्त करते है।