नाबालिग से गैंगरेप करने के आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा

 

हरिद्वार: नाबालिग से गैंगरेप करने के आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा, आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। दरअसल बीती 3 मई को थाना बहादराबाद में क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया था कि गांव में पानी के कैंपर सप्लाई करने वाले दो युवक उस्मान पुत्र गुलजार व उस्मान पुत्र इमरान निवासीगण ग्राम भौरी डेरा ने 30 अप्रैल की रात उसकी नाबालिग पुत्री को एक निर्माणाधीन मकान में ले जाकर जबरदस्ती शारिरिक सम्बंध बनाए। तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए गए।  

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने थानाध्यक्ष बहादराबाद नरेश राठौड़ को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। जिसको लेकर शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने मुखबिर की मदद से चेकिंग के दौरान एक आरोपी उस्मान पुत्र गुलजार निवासी भौरी डेरा को कोर कॉलेज के सामने चिली रेस्टोरेंट के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेज दिया। पुलिस टीम में शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार, महिला उपनिरीक्षक कल्पना शर्मा, कांस्टेबल अंकित कुमार व कांस्टेबल पंकज ध्यानी शामिल रहे।