पीसीएस जे की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर मोहम्मद वासिक का-प्रमुख समाजसेवी चौ.सुभाष नंबरदार ने किया सम्मान

 

 

रुड़की।उत्तराखंड किसान कामगार मोर्चा के अध्यक्ष व समाजसेवी चौधरी सुभाष नंबरदार ने सत्ती मोहल्ला के होनहार बेटे मोहम्मद वासिक के सिविल जज परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर उन्हें तथा उनके माता-पिता को बधाई दी।उनके आवास पर पहुंचे कर उन्होंने कहा कि वास्तव में इस होनहार बेटे ने अपने क्षेत्र के साथ-साथ अपने माता-पिता तथा प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। 

मोहम्मद वासिक ने पीसीएस-जे की परीक्षा पास कर अन्य युवाओं को भी प्रेरणा दी है और यह उनकी कड़ी मेहनत तथा गुरुजनों व माता-पिता के आशीर्वाद से भी संभव हो पाया है कि आज वह इस परीक्षा को पास कर जज बने हैं।चौधरी सुभाष नंबरदार ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वह अपना जीवन राष्ट्र व समाज की सेवा को समर्पित करेंगे।