वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एआरटीओ कार्यालय के बाहर दलाली करने वालों के खिलाफ कार्यवाही का किया स्वागत

 

 

रुड़की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल के निर्देश पर एआरटीओ कार्यालय के बाहर चल रहे दलाली के धंधे के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने एआरटीओ एल्विन रॉक्सी के सहयोग से जो त्वरित कार्रवाई की है,उसपर अनेक संगठनों ने एआरटीओ एल्विन रॉक्सी और पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।ज्ञात रहे कि वरिष्ठ समाजसेवी सचिन गुप्ता ने ग्रीन कार्ड बनवाने के नाम पर अवैध वसूली के खिलाफ ज्ञापन दिया था।

उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति के प्रचार सचिव व पत्रकार इमरान देशभक्त ने अपने एक बयान में दलालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने पर एआरटीओ एल्विन रॉक्सी और एसएसपी हरिद्वार व एसपी देहात एसके सिंह का आभार व्यक्त किया है।इमरान देशभक्त ने कहा कि चारधाम जैसी पवित्र यात्रा के अवसर पर भी कुछ दलाल तीर्थ यात्रियों का उत्पीड़न कर रहे थे,जिसको जिला पुलिस कप्तान व एआरटीओ ने संज्ञान लेते हुए समाप्त कर दिया,जोकि एक सराहनीय कदम है।व्यापार मंडल रुड़की के अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने कहा कि इस कार्यवाही से पूरे जिले में ही नहीं,बल्कि पूरे प्रदेश में एक अच्छा संदेश गया है।कहा कि जब से एल्विन रॉक्सी ने एआरटीओ का पदभार संभाला है तबसे कार्यालय में अनेक सुधार हुए हैं और जनता को कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ रहा है।सबसे बड़ी बात तो यह है कि दलालों का धंधा उनके आने से चौपट हो गया है।