उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा में चयनित जज-काजल रानी विधि विभाग एस आर टी परिसर द्वारा सम्मानित

 

रुड़की । स्वामी रामतीर्थ परिसर,विधि विभाग से उत्तराखंड न्यायिक सेवा में  सिविल जज  पद पर चयनित एल एल एम द्वितीय  सेमेस्टर की छात्रा काजल रानी  को इस सफलता पर विधि विभाग द्वारा मां सरस्वती की फोटो देकर सम्मानित किया गया। यह सफलता उन्हें प्रथम  प्रयास में ही मिली।काजल रानी  ने अपने क्लास के छात्र-छात्राओं को अपने इस सफलता अर्थात इस मंजिल पर कैसे  उन्हें कामयाबी मिली इसके बारे में विस्तार से बताया काजल का यह कहना है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी सुनियोजित तरीके से करना चाहिए। मेहनत और लगन दोनो होने चाहिए। 

न्यायिक सेवा में यदि किसी को चयन होना है तो वह सर्वप्रथम  विधि के सभी विषयों के बेयर एक्ट्स पर अपना  मजबूत पकड़  रखे,उसको बार बार पढ़ें क्योंकि प्री एग्जाम में बेयर एक्ट से ही अधिकांश प्रश्न पूछे जाते हैं।मुख्य परीक्षा में सफल और होने हेतु स्वयं का अपना नोट्स बनाएं और लिखने का अभ्यास करें। उन्होने यह भी बताया की वो इस सफलता हेतु कहीं से कोई कोचिंग नही की। विधि विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो ए के पाण्डेय ने भी काजल रानी को इस सफलता पर बधाई दी । उक्त अवसर पर विधि विभाग के शिक्षक डॉ.ममता राणा ,डॉ एस के चतुर्वेदी ,डॉ.विशाल गुलरिया ,डॉ हिमानी बिष्ट ,शोधार्थी व एल एल एम के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।