मंगलौर के पूर्व विधायक बाबू  शाहिद अंसारी के पोते फखरुद्दीन अंसारी, जियाउद्दीन अंसारी हुए भाजपा में शामिल

 

 

रुड़की। भाजपा जिला कार्यालय पर मंगलौर के पूर्व विधायक बाबू  शाहिद अंसारी के पोते फखरुद्दीन अंसारी, जियाउद्दीन अंसारी हुए भाजपा में शामिल। इस अवसर पर फखरुद्दीन अंसारी ने कहा कि वह भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं वह काफी समय से भाजपा में शामिल होने के लिए सोच रहे थे उन्होंने कहा कि भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं 

उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा अल्पसंख्यक समाज के लिए लगातार योजनाएं चलाई जा रही हैं मोदी द्वारा केंद्र में और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना का प्रभाव सर्व समाज पर पड़ता है और चारों ओर चौमुखी विकास हो रहा है इस अवसर पर जिला कार्यालय रुड़की में मंडल अध्यक्ष विकास मित्तल के साथ जाकर जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति जी से भाजपा का अंग वस्त्र पहन सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सोनू धीमान ,जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, सुशील रावत, जिला कोशअध्यक्ष नितिन गोयल, अनुज अत्रे, वेद टेक वल्लभ, आदि भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।