रुड़की: रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी आर.के. सकलानी के ऑफिस में अचानक शॉट सर्किट के कारण आग गई जिससे अफरा तफरी मच गई। कोतवाली में मौजूद दमकल कर्मी मौक़े पर पहुँचे और तत्काल आग पर काबू पाया। इस दौरान इंस्पेक्टर आर. के सकलानी अपने कार्यालय में कुछ लोगो से बातचीत कर रहे थे। बताया जा रहा है कि ओवरलोड होने के कारण शॉट सर्किट हुआ।.
समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नही तो ज्यादा नुकसान हो सकता था। शॉट सर्किट होने से कोतवाली की लाइट चली गई, भीषण गर्मी के कारण बिना विधुत आपूर्ति ठप होने से परेशानियों का सामना भी पुलिसकर्मियों को करना पड़ा। इंस्पेक्टर आर. के सकलानी ने बताया ओवरलोड होने के कारण शॉट सर्किट हुआ जिससे आग लग गई, मौके पर तत्काल आग पर काबू पा लिया गया।