हरिद्वार: भीषण गर्मी में आसमान से आग बरस रही है। इंसानों और जीवों के अलावा सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों पर भी साफ नजर आ रहा है। गुरुवार को हरिद्वार में दिल्ली हाईवे पर एक और कार में भयंकर आग लग गई। चलती कार में आग की लपटे उठने पर उसमें बैठे लोग घबरा गए और आनन-फानन में नीचे उतरे।
राहगीरों में भी अफरा तफरी मच गई और पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी गई। तभी मायापुर फायर स्टेशन से एक टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग कार के बोनट में लगी है।
जाहिर है कि इंजन गर्म होने या फिर वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है। हरिद्वार में चलती गाड़ी में आग लगने की यह एक सप्ताह में चौथी पांचवीं घटना है। आप भी यदि भीषण गर्मी में अपने वाहन में सफर कर रहे हैं तो लगातार गाड़ी ना दौड़ाएं। बीच में गाड़ी को रोक कर उसे ठंडा जरूर करें। यह सावधानी बरतकर आप भी हादसे का शिकार होने से बच सकते हैं।