रुड़की पहुंचने पर भव्य स्वागत, हरिद्वार लोकसभा के विकास हेतु हर संभव प्रयास किए जाएंगे - त्रिवेंद्र सिंह रावत

 

 

रुड़की। लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रथम बार हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत रुड़की पहुंचे इस अवसर पर रुड़की पहुंचने पर भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, प्रदेश आईटी सेल के संयोजक मयंक गुप्ता राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी एवं भाजपा पदाधिकारीयो द्वारा हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का भव्य स्वागत किया गया चारों ओर भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद त्रिवेंद्र सिंह रावत जिंदाबाद के नारे लगाए गए, इस अवसर पर हरिद्वार के नवनिर्वाचित सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह जीत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की जीत है उन्होंने कहा कि भाजपा पदाधिकारी गणों एवं कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव में घर-घर जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रयास किया 

जिसके परिणाम स्वरूप हरिद्वार लोकसभा में भाजपा की प्रचंड जीत हुई, उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गांव में विद्यालयों का शिक्षण स्तर पर सुधार किया जाएगा उन्होंने बताया कि अनाथालय में रहने बालक और बालिकाओं के जीवन स्तर को सुधार करते हुए उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया जाएगा इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में जो शक्तिपीठ है उनका जीणोद्धार करते हुए पर्यटन को किस प्रकार से बढ़ावा मिल सकता है इसके प्रयास किए जाएंगे जिससे कि उत्तराखंड में नए रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे,इस अवसर पर हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष राकेश गिरी, सभी ने सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत को प्रचंड जीत की बधाई देते हुए देते हुए कहा कि यह भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों का परिणाम है,जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी  और जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने बताया कि सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत को प्रत्येक बूथ से प्रत्येक गांव से भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ है और यह जीत अभूतपूर्व है, प्रदेश आईटी सेल के संयोजक मयंक गुप्ता ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में प्रत्येक विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयो के चुनाव में प्रचंड जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने पर धन्यवाद कार्यक्रम किए जाएंगे

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रवीण संधू और अरविंद गौतम ने किया, कार्यक्रम के संयोजक युवा नेता अक्षय प्रताप रहे,कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, पूर्व अध्यक्ष अशोक चौधरी, पूर्व विधायक चंद्र शेखर, विधायक प्रत्याशी मास्टर सत्यपाल, दिनेश पनवार,जिला कार्यकारिणी सदस्य पवन तोमर,जिला उपाध्यक्ष सोनू धीमान, सावित्री मंगला, भीम सिंह, सूर्य वीर मलिक,मधु त्यागी, प्रदीप पाल, जिला मंत्री सौरभ गुप्ता,सतीश सैनी गीता कार्की, कौशअध्यक्ष नितिन गोयल, मीडिया प्रभारी पंकज नंदा , सोशल मीडिया प्रभारी विकास प्रजापति , बी एल अग्रवाल, मंडल अध्यक्षों में रवि राणा, विकास मित्तल, आदित्य रोड, संजीव तोमर ,मनोज पवार, सुदेश चौधरी संजय त्यागी, मोर्चे के अध्यक्षों में गौरव कौशिक,अफजाल अली, प्रतिभा चौहान, सतवेंदर प्रधान,योगी रोड , संजय अरोड़ा,पार्षद विवेक चौधरी,सनी नारंग, मनी नारंग, रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा, ओबीसी मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष रोमा सैनी ,प्रिया पेंगोवाल, सुबोथ राकेश, पंकज पाल मंगलौर मंडी अध्यक्ष डॉ मधु सिंह,विक्रम गर्ग ,संजय प्रजापति, सुंदरलाल प्रजापति, मनोज तोमर , चंदन त्यागी, एडवोकेट बृजेश त्यागी, अनीस गोड,पार्षद अनूप राणा ,रमेश जोशी, ललित पाल, रश्मि चौधरी , वीरेंद्र सैनी, मोहित राष्ट्रवादी, मनोज मेहरा, आदि भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।