रुड़की प्रथम बार पहुंचने पर लोकप्रिय नेता सुबोध राकेश ने जिले के सभी वरिष्ठ नेताओ एवं सभी कार्यकर्ताओं के साथ फूलमालाओं द्वारा भव्य स्वागत किया

 

 

रुड़की। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं भगवानपुर विधानसभा के लोकप्रिय नेता सुबोध राकेश ने हरिद्वार लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का गुलदस्ता फूलमालाओं द्वारा भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार सांसद बनने से हरिद्वार लोकसभा में चौमुखी विकास होगा। और कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनेगा देश को विकसित बनाने के लिए संकल्प के साथ भाजपा और पीएम मोदी का कुनबा पिछले 10 सालों से जुट रहा है,उसे और गति प्रदान करते हुए आगे बढ़ाने के लिए हम सभी संकल्पबदध है। 

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा सरकार हर वर्ग का विकास कर रही है। इसको ही परिणाम है कि प्रदेश की पांचो लोकसभा सीटों पर कमल खिला। इस शुभ अवसर पर समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।