लंढौरा क्षेत्र के खेमपुर थिथौला में ग्राम समाज के जमीन पर कुछ लोगों ने कर रखा है अवैध कब्जा।

 

खानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खेमपुर थिथौला में नौशाद द्वारा सीएम पोर्टल पर शिकायत की गई थी। जिसमें उन्होंने बताया की हमारे गांव के कुछ लोगों ने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा कर उनमें पक्के मकान बना रखे हैं। जिस पर एसडीएम के आदेश पर पटवारी अतुल रावत ने मौके पर पहुंचकर सजरे द्वारा नशे में चेक कर बताया की घसीटा के पुत्रों के नाम सात बीघा जमीन है। और उसी से लगती हुई बाकी जमीन ग्राम समाज की है। 

जिसमें पटवारी द्वारा नपती कर बताया तुम्हारी सात बीघा जमीन से आगे की जमीन ग्राम समाज है। जिसमें कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। वहीं नौशाद ने बताया कि मैंने कई मर्तबा शिकायत करने पर शुक्रवार को पटवारी द्वारा नपती कर बताया गया। की सात बीघा के अलावा बाकी जमीन ग्राम समाज है। जिसमें मुझे पटवारी द्वारा संतुष्ट आश्वासन नहीं दिया गया है। जिसमें पटवारी अतुल रावत ने बताया इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारी को दे दी जाएगी।अब देखने वाली बात यह होगी ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा मुक्त कराया जाएगा। या ऐसे ही कब्जा होता रहेगा।