जनपद के विकास कार्यों में नहीं छोड़ी जाएगी कोई कोरकसर,त्रिवेंद्र सिंह रावत वरिष्ठ भाजपा नेत्री रश्मि चौधरी ने दी बधाई

 

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्या श्रीमती रश्मि चौधरी ने देहरादून स्थित हरिद्वार जनपद के नवनिर्वाचित सांसद तथा सुबे के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को उनकी ऐतिहासिक जीत पर उनके देहरादून निश्चित आवास पहुंचकर उन्हें बधाई दी।श्रीमती रश्मि चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को त्रिवेंद्र सिंह रावत सांसद बनने के बाद पूरा करेंगे तथा उनके नेतृत्व में हरिद्वार जनपद का चहुंमुखी विकास होगा।नवनिर्वाचित सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत को राजनीति क्षेत्र में लंबा अनुभव बताते हुए श्रीमती रश्मि चौधरी ने कहा कि उनकी स्वच्छ छवि तथा कार्य कुशलता को लोग पहले भी याद करते थे और आज याद करते हैं।

प्रदेश का मुख्यमंत्री रहते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में विकास के जो कीर्तिमान स्थापित किये उसे यहां की जनता कभी नहीं भूल पाएगी।आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें हरिद्वार लोकसभा का नेतृत्व करने के लिए अपना आशीर्वाद दिया,जिससे कि वे तीर्थ नगरी हरिद्वार का बेहतर ढंग से विकास कर सके।सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने श्रीमती रश्मि चौधरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंच जाएंगे और हरिद्वार के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।