गंगा दशहरा के अवसर पर स्पर्श गंगा की ओर से मां गंगा का किया गया पूजन

 

 

रुड़की। गंगा दशहरा के अवसर पर स्पर्श गंगा इकाई रुड़की की ओर से मां गंगा का दुग्ध अभिषेक कर  गंगा पूजन किया गया, इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सावित्री मंगला ने कहा कि आज स्पर्श  गंगा रुड़की के की ओर से सर्वप्रथम गंगा घाट को साफ करते हुए, सभी बहनों ने मां गंगा का पूजन किया है इस अवसर पर रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा ने कहा कि राजा भगीरथ ने अपने पूर्वजों का उद्धार करने के लिए कठोर तपस्या करके मां गंगा को धरातल पर लाए थे, रश्मि चौधरी ने कहा कि यह जेठ शुक्ल पक्ष की दशमी को गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है, पार्षद हेमा बिष्ट ने कहा कि मां गंगा देश के लिए एक वरदान है और इसे स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है

 भाजपा जिला मंत्री गीता कार्की ने कहा कि मां गंगा सभी के लिए पूजनीय है हमें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए यह गंगा में किसी प्रकार की गंदगी ना डाली जाए और उसे स्वच्छ रखा जाए, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष नीलकमल और दमयंती नेगी ने महिलाओं के साथ मां गंगा की आरती की, आरती पूजन के उपरांत मिष्ठान वितरण किया गया,कार्यक्रम में भाग लेने वालों में जिला उपाध्यक्ष सावित्री मंगल, रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा, जिला मंत्री गीताकर कार्की, भाजपा नेत्री रश्मि चौधरी,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष नीलकमल, दमयंती नेगी,सुशील सैनी, मितूशी ,श्रद्धा शर्मा, सरस्वती,आशा दशामाना, पुष्पा बूढ़ाकोटि, आरती बनखंडी, कमला कैंथोला,सरोजिनी, मंजू रावत,सरस्वती देवी आदि काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।