रामनगर रूड़की स्थित पूल पार्टी स्विमिंग पूल को देखने पहुंची समाजसेविका पूजा नंदा और पंकज नंदा

 

 

रुड़की। रामनगर में  स्थित नवनिर्मित स्विमिंग पूल में रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति सदस्य पूजा नंदा पहुंची, इस अवसर पर उन्होंने स्विमिंग पूल के संचालक भारत आहूजा और बबीता आहूजा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह स्विमिंग पूल जो की पूल पार्टी के नाम से बनाया गया है यह शहर के मध्य में स्थित है जहां छोटे बच्चे भी अपने माता-पिता के साथ आसानी से पहुंच सकते हैं यहां पर शुल्क भी बहुत ही कम रखा गया है, इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा ने स्विमिंग पूल के संचालक भारत आहूजा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह स्विमिंग पूल खुलने से जो युवा स्विमिंग सीखना चाहते हैं और इस गर्मी से राहत पाना चाहते हैं उनको बहुत लाभ पहुंचेगा, उन्होंने कहां की यहां स्लॉट बुक  कम शुल्क पर बच्चे,युवा ,पुरुष और महिलाएं स्विमिंग कर सकते हैं, 

इस अवसर पर भारत आहूजा ने पूजा नंदा तथा पंकज नंदा का धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका जीवन का सपना था कि वह शहर के लिए एक स्विमिंग पूल बनाएं उन्हें स्विमिंग पूल बनाने के लिए काफी वर्षों का समय लगा वह चाहते हैं कि यह स्विमिंग पूल सुरक्षा के सभी मानकों पर रहे जिसकी उन्होंने पूरी कोशिश की है उन्होंने स्विमिंग सीखने के लिए कोच की व्यवस्था की है, बच्चों के लिए छोटा फूल अलग से हैं, इस अवसर पर बबीता आहूजा में पूजा नंदा और पंकज नंदा का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने अपना कीमती समय निकालकर स्विमिंग पूल को देखने आए, इस अवसर पर किरण ग्रोवर, भरत कपूर, ऋषभ कपूर, शशि प्रभा, अंजू कपूर,नीरज मेंहदीरत्ता काफी संख्या में महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे।