सांसद त्रिवेंद्र रावत ने मंगलौर प्रत्याशी भड़ाना के लिए मांगे वोट

 

 

हरिद्वार सांसद मंगलौर उपचुनाव के निमित्त विभिन्न ग्रामों में, दुग्ध विकास समिति के पदाधिकारी और उससे संबंधित कार्यकर्ताओं, ग्राम मुंडलाना में, मैंगलोर में पाल समाज में मंगलोर विधानसभा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के पक्ष में वोट मांगने के लिए गए इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे किसान बड़े स्वाभिमानी और ईमानदार होते हैं, मिट्टी से जुड़ाव उन्हें बेईमानी नहीं सिखाता। लिब्बरहेडी, हरिद्वार में दुग्ध समिति के सदस्यों, अपने किसान भाई हनों के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए मुझे अपने किसान भाइयों के लिए अनेक ऐसे कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ जिनसे वे सशक्त हो सकें।

 3 से 5 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण दिलाना हो, घस्यारी कल्याण योजना हो, चाहे उनकी फसलों को उचित मूल्य के साथ उनके खाते में समय से पेमेंट करवाना हो। हमने किसानों की पीड़ा को समझते हुए धरातल पर कार्य किए जो आगे भी जारी रहेंगे। इस अवसर पर मंगलोर में पाल समाज के लोगों ने करतार सिंह बढ़ाना को अपना समर्थन देते हुए इस बार भारी मतों से जिताने का वादा किया, इस अवसर पर मंगलोर विधानसभा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना ने मैंगलोर के निवासियों से वादा किया कि वह मंगलौर की सेवा करने आए हैं और मंगलौर का विकास चाहते हैं उन्होंने आने वाले चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की सभी से अपील की, इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने भी बैठक में मौजूद सभी दुग्ध समिति के सदस्यों और किसान भाई बहनों से 10 जुलाई को मंगलौर में भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना  के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करवाने की अपील की। इस अवसर पर सभी किसान भाइयों ने आश्वस्त किया कि इस बार मंगलौर का इतिहास अवश्य बदलेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में जिला महामंत्री अरविंद गौतम प्रवीण संधू, पूर्व विधायक कुंवर प्रणाम सिंह चैंपियन, दिनेश सिंह पवार, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, पवन तोमर ,रिशिपाल बालियान, प्रदीप चौधरी, रविंद्र पनियाला,सुशील राठी, कविंदर चौधरी, मंडल अध्यक्ष विकास मित्तल, सुदेश चौधरी, प्रतिभा चौहान, रश्मि चौधरी ,वीरेंद्र सैनी, प्रदीप पाल,जिला मंत्री सतीश सैनी गीता कार्की, पंकज नंदा, मनोज मुंडलाना,प्रतिभा चौहान, सुंदरलाल प्रजापति, एंन सिंह प्रजापति, अवनीश त्यागी, विकास पाल, आदि भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।