मुख्यमंत्री धामी और राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी की कल मंगलोर विधानसभा में महासभा, भाजपा खेमे में जोश की लहर

 

 

रुड़की। मंगलौर उपचुनाव के निमित्त कल 5 जुलाई को मंगलोर विधानसभा में एक महासभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के पक्ष में मतदान करने की अपील करने के लिए आ रहे हैं। जिसमें 50000 लोगों के आने का अनुमान है। इसके लिए भाजपा संगठन ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है। भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री अजय जी से लेकर,स्वामी यतीश्वरानंद,भाजपा जिला प्रभारी आदित्य चौहान सभा के संबंधित एक-एक विषय को लेकर चल रहे हैं, मंच व्यवस्था के लिए भाजपा द्वारा विशेष टीम लगाई गई है, इस महासभा में प्रदेश प्रदेश स्तर के नेताओं की आने की संभावना है

भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक रैली होगी, सभी लोग उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी को सुनना चाहते हैं, इस अवसर पर हरिद्वार लोकसभा के सभी विधायक गण भी उपस्थित होंगे ,युवा मोर्चा के अध्यक्ष गौरव कौशिक ने कहा कि युवा वर्ग इस महासभा में आने के लिए बेहद उत्साहित है, उन्होंने कहा कि मंगलोर विधानसभा के सभी युवा वर्ग ,बुजुर्ग ,महिलाएं इस सभा में उपस्थित रहेंगे, इस अवसर पर सभी भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह बढ़ाना के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे, इस सभा को लेकर भाजपा के पदाधिकारी गण बहुत उत्साह में दिखे, उनका कहना है कि इस महासभा के बाद चुनाव की दिशा बदल जाएगी,भाजपा इस लहर से भाजपा पदाधिकारी जोश से भरे दिखे।