रुड़की  खंजरपुर के पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार

 

 

रुड़की के खंजरपुर निवासी अभिषेक पुत्र देशराज बीते सोमवार को सुबह लगभग 4:00 बजे अपने बिजली के कार्य से घर से निकला और हरिद्वार रोड सुरेशचंद जैन पूर्व विधायक की कोठी के सामने एक फॉर्च्यूनर गाड़ी द्वारा उसका एक्सीडेंट हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने अभिषेक की बॉडी को सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, वही पुलिस द्वारा पंचनामा भर मृत्यु शरीर को पीएम के लिए भेज दिया गया। वहीं अब परिजनों द्वारा तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। 

अभिषेक के पिता देशराज ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताएं कि बीते सोमवार की सुबह उनके पुत्र का रोड एक्सीडेंट में देहांत हो गया और एक गाड़ी के माध्यम से उसका एक्सीडेंट हुआ है। जिसको लेकर उन्होंने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर देकर दोषी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की थी। जिस पर मामले की गंभीरता लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और फ़रार चल रहे दोषी सूर्यांश शर्मा की तलाश कर रही है। वही इस मामले में रुड़की सी.ओ नरेंद्र पंत ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी मिल गई है, और मुकदमा भी दोषी के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है। और दोषी जो फरार चल रहा है उसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।