ऋषिकेश  के सरकारी अस्पताल में मिलेगी सिटी स्कैन की सुविधा

 

 

रुड़की। ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को अब सिटी स्कैन की सुविधा भी मिलेगी। 7 करोड़ 19 लाख 50 हजार की लागत से सरकारी अस्पताल में जापानी टेक्नोलॉजी की सिटी स्कैन की मशीन लग गई है। जिसका लोकार्पण कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर तारा आर्य ने कर दिया है। 

सीटी स्कैन की मशीन चलाने के लिए एक रेडियोलॉजिस्ट और दो टेक्नीशियन सरकारी अस्पताल में मौजूद रहेंगे। दावा किया गया है कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को अब सिटी स्कैन के लिए प्राइवेट सेंटरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सरकारी अस्पताल में ज्यादातर गरीब श्रेणी के लोग इलाज कराने आते हैं और उनको सिटी स्कैन के लिए अब तक मोटी रकम खर्च कर प्राइवेट सेंटरों में जाना पड़ता था।