ग्राम खाताखेड़ी में निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन, मोहम्मद ऐजाज

 

 

रुड़की। खाताखेड़ी में श्री इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून की ओर से निशुल्क नेत्र जाँच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन खाताखेड़ी के पूर्व प्रधान मोहम्मद ऐजाज के आवास पर किया गया जिसमें गांव की बुजुर्ग महिलाएं, पुरुषों एवं बच्चों ने भी शिविर का लाभ उठाया शिविर में आई ड्रॉप और अन्य दवाई निशुल्क मरीजों को दी गई बतादे की 200 से ज्यादा मरीजों की जांच आज शिविर में हुई है और जिसमें 25 से ज्यादा मरीज सफेद मोतियाबिंद के पाए गए। जिनका निशुल्क इलाज जल्द ही श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून में  किया जाएगा।

 इस मौके पर मौजूद रहे इंद्रेश हॉस्पिटल के ब्राण्ड एम्बेसडर सुमित प्रजापति ने बताया कि लगातार इंद्रेश हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क जांच एवं स्वास्थ्य शिविर लगाए जाते है। इस मौके पर मौजूद रही डॉक्टर प्रकृति नेत्र रोग विशेषज्ञ ने  बताया की आज शिविर में 200 से अधिक मरीज देखे गए हैं और 25  मरीज को सफेद मोतियाबिंद पाया गया है। जिनका इलाज निश्चित तौर पर श्री महेंद्र हॉस्पिटल देहरादून में कराया जाएगा। इस मौके पर मौजूद रहे शिविर कैंप के आयोजन मोहम्मद आदिल फरीदी एवं पूर्व प्रधान मोहम्मद ऐजाज ने बताया कि उनके द्वारा मानव सेवा ही धर्म सेवा है। जिसको लेकर लगातार क्षेत्र में इस प्रकार के कैंप का आयोजन लगातार कराया जाता है,और वह श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून के सभी डॉक्टर, स्टाफ, नर्स एवं स्टाफ का आभार व्यक्त करते हैं।निशुल्क चिकित्सा शिविर में उपस्थित मोहम्मद आदिल फरीदी,प्रवेज राणा, कौशर अली, रिजवान, यूसुफ, सलमान, कदीर, अरशद, मोहम्मद ऐजाज, सरमद, वकील, एतेशाम, तनवीर,राजेश, याशर, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।