हाई कोर्ट की रोक के बाद भी पैमाइश करने आई प्रशासन की टीम को लौटना पड़ा बेरंग

 

 

लक्सर हाई कोर्ट नैनीताल की रोक के बावजूद भी आज तहसीलदार लक्सर दलबल के साथ बसेड़ी खादर गांव पहुंचे और विवादित जमीन की पैमाइश करने लगे लेकिन मौके पर जमीन स्वामी भी पहुंच गया जमीन स्वामी का आरोप है कि तहसील द्वारा उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया जबकि पैमाइश से पहले नोटिस देना जरूरी होता है आरोप है कि मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है बावजूद इसके तहसीलदार पैमाइश करना चाहते हैं जो माननीय न्यायालय का उल्लंघन है इस बाबत हमने तहसीलदार लक्सर प्रताप सिंह चौहान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एसडीएम साहब के नाम एक आदेश आया था 

उसी क्रम में आज हम यहां पैमाइश करने पहुंचे हैं लेकिन दूसरी पार्टी ने हमें कागजात दिखाए हैं इसीलिए हम वापस जा रहे हैं और दोनों पक्षों को शुक्रवार को अपने-अपने कागजात लेकर तहसील में बुलाया गया है दो दिन के लिए इस प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है बरहाल अब प्रशासन पर सवालिया निशान यह बनता है कि मौके पर पहुंचने से पहले पूरी जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए थी इस मामले में अगर कोई हादसा हो जाता तो उसका जिम्मेदार कौन होता जमीन स्वामी का आरोप है कि चकबंदी में नक्शा पांच बाटने के बाद किसी को पैमाइश करने का अधिकार नहीं है बरहाल देखना यह होगा कि दो दिन बाद अब क्या होगा।