
रुड़की। ए आर टी ओ रुड़की कुलवंत सिंह चौहान एवं उनकी टीम द्वारा ओवरलोड एवं बिना प्रपत्र संचालित वाहनों के विरुद्ध रात भर चैकिंग अभियान संचालित किया गया जिसमें अवैध खनन लेकर संचालित 01 ट्रैक्टर ट्राली दो अन्य ट्रैक्टर ट्राली व्यवसायिक कार्य करते हुए पाये गये जिनका पंजीकरण कृषि कार्य के लिए हुआ था तथा इनके पास ट्रैक्टर ट्राली के वैद्घ प्रपत्र भी नहीं पाये गये तीनो का मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत चालान करते हुए तीनों को सीज कर दिया गया है।

चार 22 टायरा ट्राले ओवरलोड व बिना प्रपत्र संचालित पाये गये जिन्हें चालान कर सीज कर दिया गया है। तथा अन्य सात ट्रक बिना प्रपत्र एवं ओवरलोड माल ले जाते हुए पाये जाने पर सीज किये गये हैं। ओवरलोडिंग करते पाये गये वाहन चालकों के लाईसेंस के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की संस्तुति की गयी है।