सलेमपुर दादुपुर क्षैत्र में अवैध लघु उद्योग रूपी कबड़खानो पर हरिद्वार प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने की कार्रवाई तो स्थानीय निवासियों ने बताया कार्रवाई को न काफी

 

 

सलेमपुर दादुपुर क्षैत्र मे कबाड़खाने लघु उद्योग रूपी, प्लास्टिक का गुल्ला व दाना बनाने वाले कबाड़खानो से रात दिन जहर निकलता रहता है सभी मानक व नियम कानून ताक पर रखकर उद्योग रूपी कबाड़खाने चलाने वालों पर एसडीएम हरिद्वार अजय वीर सिंह ने इस मामले से जुड़े सभी अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी, बिजली के कनेक्शन और ट्रांसफार्मर किस कैटेगरी में दिये गये है उनकी रिपोर्ट भी सम्बंधित विभागों से मांगी थी उप जिलाधिकारी की ओर लगातार कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है कार्रवाई की बात करें तो कल हरिद्वार राजस्व और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण किया और एक कबड़खाने को सील कर बाकी को सख्त हिदायत दी है के नियम के विरुद्ध चलने वाले कारखानों को सील किया जाएगा 


हरिद्वार राजस्व प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने सलेमपुर दादुपुर क्षैत्र में प्रदूषण फैलाने वाले  लघु उद्योग रूपी कबड़खानो पर कार्रवाई की है 
लेकिन स्थानीय निवासियों की माने तो उन्होंने प्रशासन की इस कार्रवाई को ना काफी बताया है स्थानीय निवासियों ने कहा कि इस क्षेत्र में रहना अब दुश्वार हो गया है एसडीएम हरिद्वार के निर्देशन में जिस तरह कार्रवाई शुरू हुई है तो कहीं ना कहीं स्थानीय निवासियों में इन अवैध लघु उद्योग रूपी कबाड़ खानों से निकलते प्रदूषण और जहर से निजात मिलने की उम्मीद जगी है हरिद्वार के बहादराबाद क्षैत्र के शिव गंगा विहार क्लोनी के रहवासियों ने सीएम कार्यालय और जिला अधिकारी हरिद्वार से लेकर  पीएम भारत सरकार को लिखित शिकायत के माध्यम से बताया थी, ग्राम पंचायत दादूपुर गोविंदपुर और सलेमपुर में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से  प्लास्टिक गुल्ला बनाने के गोदाम चलाए जा रहे है। जिसके बाद उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार युसूफ अली के नेतृत्व में हरिद्वार राजस्व व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व स्थानीय पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने दादूपुर गोविंदपुर , सलेमपुर के आसपास छापेमारी कर अवैध रूप से प्लास्टिक उत्पाद बनाने और प्रदूषण फैलाने वाले कई गोदामों को सील कर दिया है। लेकिन स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की कार्रवाई को ना काफी बताया है, वही जिस तरीके से एसडीएम हरिद्वार ने इन लघु उद्योग रूपी कबाड़ खानों पर कार्रवाई का खाका तैयार किया है तो स्थानीय निवासियों में एक उम्मीद जगी है,
आपको बता दे चलाई जा रही भट्ठियों में सिडकुल की औद्योगिक इकाइयों के स्क्रैप, प्लास्टिक आदि को ये लोग खरीद कर लाते है और रिसाईकल करते समय अपार धुआं निकलने से वायु प्रदूषण हो रहा है। 
अजय वीर सिंह एसडीएम हरिद्वार ने बताया कि पूर्व में इसकी शिकायत जिला प्रशासन व क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण कार्यालय में की गयी थी, जिस पर पूर्व मे भी हमारे द्वारा राजस्व व पीसीबी के अधिकारियों ने निरीक्षण कर कई कबड़खानो को प्लास्टिक जलाते हुए पकड़ा था, अब एसडीएम हरिद्वार के द्वारा इस पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए कार्रवाई का सिलसिला शुरू कर दिया गया है आइटम हरिद्वार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और क्षेत्र के निवासियों को कोई भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी,