लंढौरा में पी,सी,आई द्वारा करायी जा रहे फार्मेसी डिप्लोमा एग्जिट एग्जाम करने के विरुद्ध एवं बहिष्कार हेतु छात्रों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा।


 

रुड़की भारत सरकार द्वारा फार्मेसी डिप्लोमा कोर्स में एग्जिट परीक्षा करवाई जा रही है।इस परीक्षा का सिलसिला कई वर्षों से चल रहा है। स्थानीय छात्र द्वारा यह परीक्षा 2022 से 24 के छात्रों से लागू कि जा रहा है। जबकि हमें लिखित जानकारी नहीं दी गई है। 

अब अचानक पूरे देश में परीक्षा जबरन छात्राओं पर थोपी जा रही है। इससे छात्र व छात्राएं अत्यधिक परेशान है। जबकि परीक्षा शुल्क भी 5900 रुपए वसूला जा रहा है। यदि कोई एक बार परीक्षा पास नहीं कर पता है तो उसे पुनः परीक्षा देने होंगे।इन सभी मुद्दों को लेकर छात्र-छात्रा ने डीएम को ज्ञापन देकर इन्साफ की मांग की है।