मंगलौर के पास लिब्बरहेड़ी गांव में बदमाश और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल,नगदी व जेवरात बरामद

 

 

रुड़की। मंगलौर क्षेत्र के लिब्बरहेडी गांव में देर रात पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से व घायल हो गया।मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेडी गांव में पायल गिरवी रखने और इलाज का बहाना लेकर फाइनेंस कर्मी का दरवाजा खटखटाया तथा दस हजार रुपए मांगने की बात कही।फाइनेंस कर्मी ने पैसे का इन्कार करते हुए कहा कि अभी पैसे नहीं है।

घर के बाहर नकाबपोश और हथियार बंद बदमाश छिपे थे।तीन बदमाश घर के अंदर घुस गए और फाइनेंस कर्मी के हाथ,पैर रस्सी से बांध दिए।फाइनेंस कर्मी ने अगर शोर मचाने की कोशिश की तो उसके सिर पर तमंचा रखकर जान से मारने की धमकी दी।इसी दौरान घर में रखी एक लाख नगदी और घर में रखे लाखों के जेवर लेकर वे फरार हो गया,जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया,लेकिन उस समय कामयाबी नहीं मिली।देर रात पुलिस नसीरपुर कलां के पास चेकिंग चला रही थी।इसी दौरान दोपहिया वाहन पर आ रहे बदमाशों ने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया,जिसमें पीछे बैठे बदमाश महाराज पुत्र कमरुद्दीन गढ़मुक्तेश्वर,जिला हापुड ने पुलिस ने पुलिस पर फायर झोंक दिया।जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।

पुलिस टीम द्वारा बदमाश को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र सिंह डोभाल व एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह अपने अधिकारियों के साथ अस्पताल पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।भर्ती बदमाश के पास से लूटा हुआ माल भी बरामद हुआ है,जिसमें पांच हजार रुपए नगदी और गहने शामिल हैं।अन्य साथियों की धरपकड़ अभियान जारी रखते हुए जल्द ही अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार,उप निरीक्षक रफत अली,रघुवीर रावत,नवीन नेगी, हरिमोहन राय,नरेंद्र राठी,हेड कांस्टेबल सुदेश अग्रवाल,विक्रांत,किशन देव राणा व अरविंद प्रमुख हैं।