क्रिकेट प्रशिक्षक अवतार सिंह चौधरी, कल्पना डिमरी, सीमा गुप्ता सहित विद्वान नेशनल बिल्डर अवार्ड से सम्मानित से  सम्मानित

 

 

रुड़की। रोटरी क्लब ऑफ  रुड़की  मिड टाउन द्वारा शहर के खेल के क्षेत्र में तथा शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने वाले विद्वानों को सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष हिमांशु पुंडीर, अक्षय प्रताप सिंह,सचिव विवेक गुप्ता, रोटरी क्लब के चेयरपर्सन, अशोक चौहान, सुधांशु गोयल, डॉ सुधीर चौहान तथा सुधीर गोयल ने सम्मानित विद्वानों को बधाई दी।  

खेल के क्षेत्र में शौर्य वीर अकादमी के निदेशक अवतार सिंह चौधरी, शिक्षा के क्षेत्र में कल्पना डिमरी, सीमा गुप्ता , भारती सक्सेना , पूजा भाटिया, हरप्रीत शरन, अनु गोस्वामी, आरती कुमारी, अभिषेक गोयल, परख कालरा, आलोक कुमार, प्रीति ग्रोवर, नितिन एजरवरटन सारपी, निधि परमार, रुचि गिरी, छवी गुप्ता, ललित तथा ज्योति बिष्टको सम्मानित किया गया। 
रोटरी क्लब के अध्यक्ष हिमांशु पुंडीर ने बताया कि हमारी संस्था समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य हेतु सम्मानित करती रहती है उन्होंने अंत में सम्मानित विद्वानों का आभार प्रकट किया।