जाहरवीर गोगा म्हाडी पर सादगी से की गईं पूजा अर्चना-पुरे गांव मे छड़ी घुमाकर म्हाडी मे की स्थापित

 


 

रूडकी। टोड़ा कल्याणपुर गांव में जाहरवीर गोगा म्हाडी की पवित्र छड़ी की पूजा-अर्चना के साथ मेले का शुभारम्भ हुआ। म्हाडी पर सुबह से ही लोग पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाने के लिए दूरदराज से भी भक्त आ रहे हैं। मान्यता है कि महाडी पर प्रसाद चढ़ाकर मन्नत मांगने से भक्तो की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। म्हाडी पर सुबह से ही लम्बी लाइने लगी रही। मेले में चारों ओर लगी चाट पकौड़ी, जलेबी, खिलौने आदि की दुकानों से हजारों ग्रामीणों ने जमकर खरीदारी की। इसके अलावा मेले में श्रद्धालुओं की ओर से बजाए जा रहे ढोल, डमरू और भजनों पर लोग झूमते हुए नजर आए। 

मेले में पुलिस की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। बताया गया है की प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी जहारवीर गोगाजी म्हाड़ी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। और आसपास के गांवों से निशान लेकर आए श्रद्धालुओं ने म्हाड़ी में प्रसाद चढ़ाया। प्राचीन गोगा म्हाडी मेले मे सुनील कश्यप ने विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमे सेकड़ो श्रद्धांलुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर पवन गिरी, सुनील कश्यप, राजिंदर, धर्मेंद्र सैनी, मुकुल, मोहित कश्यप, आदर्श, कास्तिक गिरी, रणविजय, विभु,सचिन सैनी, आदि उपस्थिति रहे।