धनश्री एग्रो प्राइवेट लिमिटेड इकबालपुर चीनी मिल में पूजा-पाठ कर मनाई विश्वकर्मा भगवान की जयंती-सुरेश शर्मा

 

 

रुड़की। धनश्री एग्रो प्राइवेट लिमिटेड इकबालपुर चीनी मिल में पूजा पाठ कर  विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। आज पूरे भारतवर्ष में विश्वकर्मा जयंती मनाई जा रही है, इसी कड़ी में इकबालपुर स्थित धनश्री एग्रो प्राइवेट लिमिटेड इकबालपुर चीनी मिल में भी विश्वकर्मा जयंती का आयोजन किया गया। जयंती के आयोजन में क्षेत्र के किसानो और जनप्रतिनिधियों एवं इकबालपुर चीनी मिल के कर्मचारीगण मौजूद रहे विश्वकर्मा भगवान की पूजा पाठ कर इकबालपुर चीनी मिल मे मौजूद मशीनों की पूजा भी की गई वहीं मौके पर मौजूद रहे।

 धनश्री एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर सुरेश शर्मा ने बताया कि आगामी नवंबर के पहले हफ्ते में चीनी मिल चालू कर दी जाएगी क्षेत्र के किसानों से उन्होंने अपील की है कि वह अपना गन्ना इकबालपुर चीनी मिल पर जरूर भेजें उन्होंने कहा कि आज विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष में वह धनश्री एग्रो प्राइवेट लिमिटेड इकबालपुर चीनी मिल की ओर से सभी देशवासियों और प्रदेशवासियों को बहुत शुभकामनाएं व बधाई देते हैं,उन्होंने कहा कि इस बार का पेराइ सत्र नवंबर में शुरू हो जाएगा और फैक्ट्री सुचारू रूप से चलाई जाएगी वहीं उन्होंने किसानों से अपील की है कि पेराइ सत्र शुरू होने वाला है सभी क्षेत्र के किसान मिल में गन्ना सुचारु रूप से भेजे।