विश्वकर्मा दिवस पर मंगलौर मे आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता व नेता सुबोध राकेश ने किया प्रतिभाग

 

 

मंगलौर। विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत मंगलोर विधानसभा पहुंचे जहां विश्वकर्मा कार्यक्रम में उनको पगड़ी पहनाकर और प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता, पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश एवं अन्य नेताओं का सॉल व मोमेंटो देकर  स्वागत किया ।

  हरिद्वार लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि विश्वकर्मा दिवस प्रत्येक वर्ष 17 सितंबर को मनाया जाता है आज के दिन भगवान विश्वकर्मा की जयंती के रूप में मनाया जाता है भगवान विश्वकर्मा को हिंदू धर्म में सर्वश्रेष्ठ वास्तुकार और इंजीनियर माना जाता है ।

 वही भगवानपुर विधानसभा के नेता सुबोध राकेश ने कहा कि इस दिन भारत में विभिन्न उद्योगों और कारखाने में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है लोग अपने औजार और मशीनों की पूजा भी करते हैं और भगवान विश्वकर्मा से अपने काम में सफलता और सुरक्षा की प्रार्थना करते हैं इस शुभ अवसर पर समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।