लक्सर नगर में धार्मिक स्थल का अवैध निर्माण हटाने पहुंचा पुलिस-प्रशासन

 

 

लक्सर नगर स्थित लक्सरी मौहल्ला में पुलिस-प्रशासन द्वारा एक धार्मिक स्थल का अवैध निर्माण हटवाया गया है दरअसल हिंदू जागरण मंच द्वारा क्षेत्र के उप जिला मजिस्ट्रेट को लिखित शिकायत देकर अवैध धार्मिक स्थल के निर्माण का विरोध जताया गया था । 

जिस मामले पर संज्ञान लेकर उप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा तहसीलदार के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया था जिसके बाद पुलिस और नगर निकाय विभाग को भी मौके पर तलब कर प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण को हटवाने का काम किया वंही धार्मिक स्थल संबंधित पक्ष द्वारा अनुमति दस्तावेज होने की बात कही जा रही है जिसके बाद उक्त पक्ष को अपने अनिवार्य दस्तावेजों के साथ उप जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश होकर अपना पक्ष रखने की मोहलत दी गई है !