लक्सर में अवैध धार्मिक स्थल निर्माण पर प्रशासन ने जाहिर किया आधिकारिक पक्ष

 

लक्सर नगर स्थित लक्सरी मौहल्ला में कल एक संगठन की शिकायत पर प्रशासन द्वारा नवनिर्माण हटाए जाने के पश्चात आज प्रशासन द्वारा अपना आधिकारिक पक्ष जाहिर किया गया है लक्सर उप जिला मजिस्ट्रेट के मुताबिक एक संगठन की शिकायत पर उक्त प्रकरण का संज्ञान लेकर तहसीलदार के नेतृत्व में प्रशासनिक दल को मौके पर भेजा गया था 

संबंधित विवादित स्थल पर भू-स्वामित्व को लेकर असमंजस के पश्चात जांच का विषय करार देकर उन्होंने बताया कि इसकी आवश्यक जांच कर निर्धारण सुनिश्चित कराया जाएगा फिलहाल प्रशासन द्वारा नवनिर्माण को हटाया गया है और आरोपी पक्ष को अनिवार्य दस्तावेजों के साथ पुन: बुलाया गया है और अब अभिलेखीय प्रस्तुतीकरण और स्थलीय निरीक्षण के उपरांत अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी !