सतगुरू रविदास आश्रम हथियाथल में संपन्न हुआ वार्षिक सत्संग

 

 

रुड़की। अखिल भारतीय संत शिरोमणी सतगुरु रविदास मिशन आश्रम सच्चा धाम ट्रस्ट हथियाथल में वार्षिक सत्संग धूमधाम से आयोजित किया गया। सत्संग का शुभारंभ संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के श्री चरणों में आरती वंदना से किया गया। प्रवचन करते हुए आश्रम प्रबंधक महात्मा राजकुमार दास ने कहा कि सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के द्वारा स्थापित मिशन को गति देने के लिए हम सभी को गुरुमार्ग पर चलना होगा और गंदे खानपीन से दूर होकर सच्चाई की राह पर चलने से ही उद्धार होगा। क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र कुमार जाती ने सभी से संतो महापुरुषों के विचारो का अनुसरण कर शिक्षित होने ओर एकजुट रहने की अपील की।

 समाजसेवी रामपाल सिंह गौतम ने सभी से बहुजन महापुरुषों के जीवन से सीख लेकर भविष्य का निर्माण करने की बात कही। खानपुर विधायक उमेश कुमार पत्रकार ने कार्यक्रम में पहुंचकर संतो का आशीर्वाद लेते हुए कहा कि सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज का संपूर्ण जीवन मानव उद्धार को समर्पित रहा है और संतो की महिमा अपरंपार है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चरण छू गंगा अमृत कुंड श्री खुरालगढ़ साहिब से पधारे संत सुरेंद्र दास जी रहे। संचालन पत्रकार एसडी गौतम ने किया। 
सत्संग में करतार सिंह भड़ाना के पीए गौरव भारद्वाज, सुदेश चौधरी, रणधीर सिंह, कृष्णपाल प्रधान, विपिन पालीवाल, जगदीश फौजी, सुरेश कुमार प्रधान, जयपाल सिंह पालीवाल, संगपाल, अभय दास, नरेश दास, धन्नू भगत, राजपाल सिंह, विजयपाल, राजेश कुमार, राहुल कुमार, रोहित, खुशीदास, कुणाल, सोनू कुमार, अंकुश कुमार, विकास नौटियाल, काक्का, अनूप दास, संदीप दास, भूपेंद्र सिंह, कोमल रानी, मंतलेश, रचना, पुष्पा देवी, अलका सिंह व आरती मेघवाल समेत आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।