जनपदीय ब्राह्मण सभा (युवा शाखा), रुड़की द्वारा नगर की युवा इकाई का गठन सर्वसम्मति से किया गया

 

 

रुड़की।आज जनपदीय ब्राह्मण सभा (युवा शाखा), रुड़की द्वारा रुड़की नगर की युवा इकाई का गठन सर्वसम्मति से किया गया।  इस अवसर पर जनपदीय ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पंडित ऋषिपाल शर्मा ने कहा कि  समाज में काफी समय से मांग की जा रही थी की युवा इकाई भी हमारे संगठन में होनी चाहिए। विधिवत रूप से हम अध्यक्ष एवं महामंत्री की घोषणा पहले ही कर चुके हैं और आज इन्होंने अपनी युवा इकाई का संरक्षको एवं मुख्य पदाधिकारीयो से विचार विमर्श करने के बाद गठन कर दिया है । इस अवसर पर जनपदीय ब्राह्मण सभा के संरक्षक पंडित सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि यह समाज के लिए गौरव का पल है जब समाज के युवा स्वयं समाज सेवा करने के लिए आगे आ रहे हैं मैं युवा अध्यक्ष आदित्य शर्मा ,युवा महामंत्री आचार्य रोहित शर्मा  एवं उनकी पूरी इकाई को बधाई देता हूं एवं आशा करता हूं कि वह समाज हित में कार्य कर कर समाज को एक नई बुलंदी पर पहुंचाएंगे। 


इस अवसर पर संरक्षक पंडित देवेंद्र शर्मा ने कहा कि अब समय आ गया है जब हमें अपने समाज के बारे में भी सोचना होगा और समाज के उन व्यक्तियों का साथ देना होगा जो कमजोर हैं जो अपनी बात स्वयं नहीं कह सकते उन्हें भी हमने पहली पंक्ति पर लाना होगा। 
इस अवसर पर जनपदीय ब्राह्मण सभा के महामंत्री संजय कुमार शर्मा एडवोकेट ने कहा कि युवा इकाई से हम आशा करते हैं की युवा इकाई समाज के युवाओं को आगे लाने का काम करेगी और समाज में युवाओं की शक्ति से समाज को एक नई दिशा में ले जाने के लिए प्रयासरत रहेगी। इस अवसर पर जनपदीय ब्राह्मण सभा के कोषाध्यक्ष ईश्वर चंद्र शर्मा ने कहा कि समाज की महिलाओं को आगे आने का मौका मिलेगा और उनसे प्रेरणा लेकर अच्छे संस्कार युवा पीढ़ी ग्रहण करेगी।
इस अवसर पर युवा इकाई के अध्यक्ष आदित्य शर्मा ने कहा कि समाज ने हमें जो जिम्मेदारी दी है उसका हम ईश्वर को साक्षी मानकर ईमानदारी से पालन करेंगे एवं युवा इकाई में जिन्हें हमने जिम्मेदारी दी है वह भी अपनी जिम्मेदारी समझ कर समाज के हित में कार्य करेंगे और समय की मांग है कि युवाओं को अब आगे आना होगा।
इस अवसर पर युवा इकाई के महामंत्री आचार्य रोहित शर्मा ने कहा कि यह हम सबके लिए गर्व का विषय है कि आज उनकी नगर में ब्राह्मण समाज की युवा इकाई का गठन किया गया हमने उन्हें सम्मानित व्यक्तियों को इकाई में सम्मिलित किया है जो समाज में कुछ ना कुछ नया करना चाहते हैं।
इस अवसर पर निम्न  पदाधिकारी की घोषणा की गई।