मोहम्मद आरिफ ने उत्तराखंड हज समिति का  संभाला कार्यभार

 

पिरान कलियर : उत्तराखंड हज समिति, पिरान कलियर का कार्यभार मोहम्मद आरिफ ने आधिकारिक रूप से ग्रहण किया। इस अवसर पर हज अधिकारी मोहम्मद अहसान और समस्त कर्मचारियों ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया।

नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी मोहम्मद आरिफ ने 2025 की हज यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया और सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि हज यात्रा एक महत्वपूर्ण, समयबद्ध और समर्पण की मांग करने वाला कार्य है, जिसे पूरी निष्ठा से संपन्न किया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष हज यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, उनकी रिहायश और फ्लाइट व्यवस्था को एक साथ किए जाने की योजना बनाई जा रही है।

हज अधिकारी मोहम्मद अहसान ने जानकारी दी कि अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में हज यात्रियों के टीकाकरण और प्रशिक्षण की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली जाएगी, जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।

मोहम्मद आरिफ ने उत्तराखंड से हज यात्रा पर जाने वाले सभी हाजियों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि हज 2025 के संचालन को सफल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर हज अधिकारी मोहम्मद अहसान, रफत हुसैन, अब्दुल कादिर, मोहम्मद इजराहूल हक, गुलशन, अरशद, नासिर हुसैन, अजीम राजा, अब्दुल सलाम, मोहम्मद अजीम, सभासद अमजद अली सहित कई पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत, नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी मोहम्मद आरिफ ने हज यात्रा 2025 की सफलता के लिए दरगाह साबिर पाक, पिरान कलियर में सुपरवाइजर राव सिकंदर के माध्यम से चादर और फूल पेश किए।