
छुटमलपुर (सहारनपुर): स्थानीय क्षेत्र के प्रतिष्ठित मदरसा काशिफुल उलूम में वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा के साथ ही छात्रों की मेहनत रंग लाई। इस अवसर पर आयोजित एक सादे किंतु प्रेरणादायक समारोह में पास हुए छात्रों को सम्मानित किया गया। पूरे मदरसे में उस समय गर्व और प्रसन्नता का माहौल देखने को मिला जब वरिष्ठ सपा नेता एवं मुजफरबाद ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. मनसूब अली के होनहार पुत्र कारी मोहम्मद अक़दस मलिक ने न केवल अपनी कक्षा में, बल्कि पूरे मदरसे में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कारी अक़दस की इस उल्लेखनीय सफलता ने न केवल उनके अभिभावकों का सिर गर्व से ऊँचा किया, बल्कि उनके शिक्षकों, मदरसे के स्टाफ और सहपाठियों के बीच भी प्रेरणा का स्रोत बनी। छोटी सी उम्र में धार्मिक व शैक्षणिक शिक्षा में इतनी उत्कृष्टता हासिल करना उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर संकेत करता है।
मदरसे के प्रबंधकगण व उस्तादों ने परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए बताया कि इस वर्ष बच्चों ने शिक्षा के प्रति अत्यधिक लगन और अनुशासन दिखाया है। विशेष रूप से कारी मोहम्मद अक़दस ने कठिन परिश्रम, अनुशासन और नियमित अभ्यास के बल पर यह मुकाम हासिल किया।
समारोह के दौरान छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर मदरसे के शिक्षकों के साथ-साथ कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति भी रही। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित लोगों में डॉ. मनसूब अली, शिक्षकों के प्रतिनिधि, क्षेत्रीय लोग और अभिभावकगण शामिल रहे। सभी ने कारी अक़दस को उनकी सफलता पर शुभकामनाएं दीं और भविष्य में और ऊँचाइयाँ छूने की दुआएँ दीं।
डॉ. मनसूब अली ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मुझे अपने बेटे की इस कामयाबी पर फख्र है। हमारी हमेशा यही कोशिश रही है कि तालीम और तरबियत दोनों में बच्चों की बेहतरी के लिए माहौल बनाया जाए।” उन्होंने मदरसे के शिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया जिनके मार्गदर्शन में यह सफलता संभव हुई।
कार्यक्रम का समापन दुआ के साथ हुआ, जिसमें बच्चों के उज्ज्वल भविष्य, देश की तरक्की और अमन-चैन की दुआ की गई।