
पिरान कलियर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे वारण्टी गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना पिरान कलियर पुलिस ने 10 मई 2025 को ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए चार वारण्टियों को उनके निवास स्थानों से गिरफ्तार किया। यह सभी अभियुक्त विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे थे।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में शुभम पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम जस्सावाला (वाद सं. 59/24, धारा 60 आबकारी अधिनियम), मोनू पुत्र कल्लू निवासी ग्राम जस्सावाला (वाद सं. 44/22, धारा 60 आबकारी अधिनियम), ईलम चन्द पुत्र रहिया निवासी ग्राम शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला (वाद सं. 1597/24, धारा 60 आबकारी अधिनियम) एवं आमिर पुत्र युसुफ निवासी ग्राम शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला (वाद सं. 1029/24, धाराएं 147, 148, 323, 354, 504, 506, 452 IPC) शामिल हैं।
गिरफ्तार वारण्टियों को आवश्यक कानूनी कार्यवाही के उपरांत माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी व कर्मी:
रविन्द्र कुमार (थानाध्यक्ष, पिरान कलियर)
उप निरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान
हेड कांस्टेबल अमित कुमार
कांस्टेबल विजयपाल सिंह
कांस्टेबल अजब सिंह
कांस्टेबल वसीम
थाना पिरान कलियर की इस कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।