
पिरान कलियर । नगर पंचायत कलियर में इन दिनों विकास कार्यों को नई गति मिल रही है। चेयरमैन प्रतिनिधि सलीम और क्षेत्रीय विधायक शहजाद सत्तार की सक्रियता और मेहनत का ही परिणाम है कि जनता से किए गए वादे अब जमीन पर उतरते नजर आ रहे हैं। विकास कार्यों को लेकर चेयरमैन प्रतिनिधि सलीम दिन-रात क्षेत्र की जनता की सेवा में जुटे हुए हैं। वहीं विधायक शहजाद वत्तार भी नियमित रूप से क्षेत्र का दौरा कर जनता की समस्याएं सुनकर उनका समाधान सुनिश्चित कर रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इन जनप्रतिनिधियों की मेहनत को सलाम है, जो बिना किसी भेदभाव के हर वार्ड में विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रहे हैं। नगर पंचायत क्षेत्र में सड़क, साफ-सफाई, जल निकासी जैसी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कई योजनाएं पहले ही शुरू की जा चुकी हैं और आने वाले समय में और भी कार्य पूरे किए जाएंगे।
.jpg)