
पिरान कलियर : नगर पंचायत पिरान कलियर के वार्ड नंबर 01 में आज विकास कार्यों की रफ्तार को आगे बढ़ाते हुए कुल 13 सड़कों, नालों एवं पुलियों के निर्माण कार्यों का भव्य उद्घाटन किया गया। चेयरमैन प्रतिनिधि सलीम प्रधान एवं वार्ड के सभासद अमजद अली ने स्थानीय लोगों एवं अपने समर्थकों की मौजूदगी में फीता काटकर इन कार्यों का शुभारंभ किया।

इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे और उन्होंने नगर पंचायत द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की।

उद्घाटन किए गए प्रमुख निर्माण कार्य:
- मौसम के मकान से सोनू मिर्जा के मकान तक इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क
- शहजाद के मकान से भुरी के मकान तक सी.सी. सड़क
- हाजी वहीद के मकान से इसरार के मकान तक सी.सी. सड़क
- याकूब के मकान से अनीश की दुकान तक इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क
- नाजिम के मकान से साजिद पेंटर की दुकान तक इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क
- गुलफाम के मकान से नौशाद के प्लांट तक सड़क निर्माण
- सलीम के मकान से भुरे के मकान तक इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क
- नौशाद के मकान से इंतजार के मकान तक इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क
- सलीम के मकान से तस्लीम के मकान तक इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क
- इदरीश के मकान से एम.जी.एफ.एम. इंटर कॉलेज तक सीसी नाला निर्माण
- एम.जी.एफ.एम. इंटर कॉलेज के पास पुलिया निर्माण
- इमाम साहब रोड पर सिद्दू के मकान से रहीश के मकान तक और जोनी की दुकान से रईस के मकान तक नाला निर्माण
- इमाम साहब रोड पर रईस के मकान के पास पुलिया निर्मान

उद्घाटन समारोह में शामिल गणमान्य व्यक्ति:
सलीम प्रधान, अमजद अली, मेहरबान, जिसान मिर्जा, अज्जू, सोनू मलिक, उस्मान कुरैशी, मेहर जान, गुलशेर, आमिर, मुन्ना मलिक, गुड्डू कुरैशी, भूरा, आरिफ फौनी, नोमान त्यागी, इसरार, हनीफ, सलमान मलिक सहित अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि सलीम प्रधान ने कहा कि “जनता की समस्याओं का समाधान और वार्ड का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है। आने वाले समय में और भी विकास कार्य कराए जाएंगे।”
.jpg)