कोतवाली गंगनहर पुलिस के हत्थे चढ़े कांवड़ मेला में स्मैक सप्लाई करने वाले 02 तस्कर, दोनो के कब्जे 48 ग्राम अवैध स्मैक व 02 इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद

 

 

रुड़की। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा उत्तराखण्ड को 2025 तक नशा मुक्त करने के उदेश्य के अनुक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार महोदय द्वारा जनपद हरिद्वार में वर्तमान में कांवड़ मेला के दृष्टिगत नशे व नशे के कारोबार में लिप्त माफियाओं के विरूध्द सघंन अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे।  आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर द्वारा पुलिस टीम का गठन कर वर्तमान में कांवड मेला के दृष्टिगत, अवैध स्मैक व अवैध शराब का कारोबार करने वाले तस्करों के विरूध्द आवश्यक कार्वयाही करने हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति एवं कानून व्यवस्था व कांवड़ मेला के दृष्टिगत चैकिंग/गस्त करते हुए शक्ति विहार कलोनी से आसफ नगर झाल जाने वाली नहर पर दौराने चैकिंग मोटर साईकिल UK08K9734 सवार मौ0 ताहिर पुत्र अब्दुल वहाब निवासी ग्राम कोटवाल आलमपुर थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार व मोटर साईकिल नं0- UK17T5978 सवार मौ0 असलम पुत्र अब्दुल कय्यूम निवासी ग्राम पाडली गुर्जर रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार को चैक कर वाहन सम्बन्धी कागजात तलब किये गये तो दिखाने में कासिर रहे तथा सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने अपने पास स्मैक होना बताया तथा बताया कि स्मैक को नहर पटरी पर कावडियों को बेचने कि लिए जा रहे थे।


परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा अभि0 मौ0 ताहिर पुत्र अब्दुल वहाब निवासी ग्राम कोटवाल आलमपुर थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार के कब्जे से उम्र 38 वर्ष से बरामद 29.50 अवैध स्मैक व एक अदद इलैक्ट्रानिक तराजू व अभि0 मौ0 असलम पुत्र अब्दुल कय्यूम निवासी ग्राम पाडली गुर्जर रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार उम्र 42 वर्ष के कब्जे से बरामद 18.50 ग्राम स्मैक तथा मोटर साईकिल डिस्कवर सं0- UK08K9734 व मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस सं0- UK17T5978 के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0-378/2024 धारा 8/21 DNPS.Act बनाम मौ0 ताहिर आधि पंजीकृत किया गया। अभि0गणों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

नाम पता अभि0गण-
1- मौ0 ताहिर पुत्र अब्दुल वहाब निवासी ग्राम कोटवाल आलमपुर थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार 
2- मौ0 असलम पुत्र अब्दुल कय्यूम निवासी ग्राम पाडली गुर्जर रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार

बरामदगी का विवरणः-
1- अभि0 मौ0 ताहिर से बरामद 29.50 ग्राम अवैध स्मैक व एक अदद इलैक्ट्रानिक तराजू  
2- अभि0 मौ0 असलम से बरामद- 18.50 ग्राम अवैध स्मैक
3- मोटर साईकिल डिस्कवर सं0- UK08K9734
4- मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस सं0- UK17T5978

पुलिस टीम का विवरणः-
1- श्री नरेन्द्र पन्त (क्षेत्राधिकारी) रूड़की
2- श्री गोविन्द कुमार (SHO) थाना गंगनहर
3- उ0नि0 विपिन कुमार थाना गंगनहर
4- हे0का0 271 इसरार 
5- हो0गा0 4279 मौ0 तासीन