वार्ड 04 में इंटरलॉकिंग सड़क का हुवा उद्घाटन, जनता में खुशी की लहर

 

पिरान कलियर । नगर पंचायत पिरान कलियर में विकास कार्यों को लेकर नई ऊर्जा देखने को मिल रही है। प्रथम बोर्ड बैठक में पारित प्रस्तावों के अंतर्गत वार्ड संख्या 04 में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ विधिवत रूप से किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत के माननीय अध्यक्ष सलीम चेयरमैन एवं वार्ड 04 के सभासद राशिद अली ने संयुक्त रूप से फीता काटकर सड़क का उद्घाटन किया।

क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी
यह सड़क लंबे समय से खराब अवस्था में थी, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सड़क निर्माण के बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। उद्घाटन के मौके पर स्थानीय नागरिकों में उत्साह का माहौल देखा गया। लोगों ने नगर पंचायत द्वारा किए जा रहे कार्यों की खुलकर सराहना की।
सभासद राशिद अली का संकल्प


सभासद राशिद अली ने इस मौके पर कहा कि उनका उद्देश्य वार्ड 04 को एक मॉडल वार्ड के रूप में विकसित करना है। उन्होंने कहा, "जनता की सेवा ही मेरी प्राथमिकता है। वार्ड में स्वच्छता, सड़क, नाली, जल निकासी, बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।" 

जनता ने जताया आभार
स्थानीय नागरिकों ने नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क निर्माण से न केवल आवाजाही आसान होगी, बल्कि क्षेत्र की सुंदरता भी बढ़ेगी।


इस अवसर पर मोसम मास्टर जी, अदनान मिस्त्री जी, नाजिम अध्यक्ष जी, इंतेजार जी, गुलफाम त्यागी जी, सोबान अली, अनस अली, वाजिद अली, तस्लीम मन्ना सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने विकास कार्य को सराहते हुए कहा कि पिरान कलियर में अब विकास की एक नई शुरुआत हो चुकी है।