नगर पंचायत पिरान कलियर वार्ड नंबर 1 के अजीम साबरी ने 12वीं में 83% अंक लाकर क्षेत्र का नाम किया रोशन

पिरान कलियर। नगर पंचायत पिरान कलियर वार्ड नंबर 1 निवासी अजीम साबरी पुत्र लियाकत अली ने सीबीएसई बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 83% अंक प्राप्त कर न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

अजीम की इस शानदार सफलता से घर में खुशी का माहौल है। परिजनों ने बताया कि अजीम शुरू से ही पढ़ाई में होनहार रहा है और उसने कठिन परिश्रम व लगन से यह मुकाम हासिल किया है। अजीम की इस उपलब्धि पर मोहल्ले और समाज के लोगों ने भी खुशी जाहिर की और उसे उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। अजीम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और दोस्तों को दिया है। उसने कहा कि आगे चलकर वह उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश की सेवा करना चाहता है।