
पिरान कलियर। नगर पंचायत पिरान कलियर में विकास कार्यों को एक नई दिशा मिल रही है। सोमवार को नगर के वार्ड नंबर 1 में कई महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सलीम अहमद एवं वार्ड 1 के सभासद अमजद अली मौजूद रहे, जिन्होंने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्य की शुरुआत की।

वार्ड 1 में स्वीकृत सड़कों का विवरण:
सभासद अमजद अली के प्रस्ताव पर वार्ड नंबर 1 में निम्नलिखित सड़कों पर निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है:
- फैयाज के मकान से अमजद के मकान तक — सीसी सड़क, कुल लंबाई 75 मीटर
- शकीले के मकान से हफीज के मकान तक — इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क, कुल लंबाई 68 मीटर
- राशिद के मकान से नानू के मकान तक — सीसी सड़क, कुल लंबाई 125 मीटर
- कन्या इंटर कॉलेज के पास — सीसी सड़क, कुल लंबाई 50 मीटर
अन्य क्षेत्रों में भी कार्य शुरू
वार्ड 1 के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी सड़कों के निर्माण का कार्य तेज़ी से शुरू हो चुका है। सभासद अमजद अली ने कहा कि उनका प्रयास है कि वार्ड की प्रत्येक गली में पक्की सड़क, स्वच्छता और जलनिकासी जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।

जल्द होंगे शेष कार्य शुरू
उन्होंने बताया कि शेष रुके हुए प्रस्तावों को भी जल्द पारित कराकर उनके निर्माण कार्य शुरू किए जाएंगे, ताकि वार्डवासियों को अधिक सुविधा मिल सके।

स्थानीय जनता में उत्साह
इन विकास कार्यों की शुरुआत से स्थानीय नागरिकों में उत्साह का माहौल है। लोगों ने नगर पंचायत व वार्ड प्रतिनिधि का आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि आने वाले समय में क्षेत्र और अधिक विकसित होगा।
