
पिरान कलियर : नगर पंचायत पिरान कलियर के वार्ड नंबर 1 के अंतर्गत आने वाले जमाई खेड़ा क्षेत्र में वर्षों से चल रही पेयजल संकट की समस्या का आखिरकार समाधान हो गया। क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत देते हुए शुक्रवार को नल जल योजना का शुभारंभ अध्यक्ष प्रतिनिधि सलीम प्रधान एवं वार्ड सभासद अमजद अली के कर कमलों द्वारा किया गया।

इस योजना के अंतर्गत क्षेत्र में स्थायी जल आपूर्ति की व्यवस्था की गई है, जिससे अब लोगों को पीने के पानी के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा। उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने इसे एक ऐतिहासिक कदम करार दिया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे— सत्तार अली, राशिद अली, शहजाद, चांद मौलवी, गुलजार, हाफिज रिजवान, मेहरबान, गुलशेर, काला, शाहनवाज और अन्य गणमान्य व्यक्ति।
स्थानीय जनता ने जताया आभार
क्षेत्र के लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि सलीम प्रधान एवं सभासद अमजद अली का आभार प्रकट किया। स्थानीय निवासी हाफिज रिजवान ने बताया कि गर्मियों में पानी की स्थिति बेहद गंभीर हो जाती थी, लेकिन अब इस नई योजना से पूरे मोहल्ले को राहत मिलेगी।
सलीम प्रधान ने क्या कहा?
उद्घाटन के दौरान सलीम प्रधान ने कहा, "जनता की सेवा ही हमारा उद्देश्य है। पानी जैसी बुनियादी जरूरत को पूरा करना हमारी प्राथमिकता रही है और आगे भी क्षेत्र के विकास के लिए हम लगातार कार्य करते रहेंगे।"
.jpg)
सभासद अमजद अली का बयान
सभा को संबोधित करते हुए सभासद अमजद अली ने कहा, "जमाई खेड़ा में पानी की समस्या बहुत समय से बनी हुई थी। हमने इसे गंभीरता से लिया और अब क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिलेगा। भविष्य में भी इसी तरह जनहित के कार्य जारी रहेंगे।"
इस योजना के क्रियान्वयन से न सिर्फ लोगों की दैनिक कठिनाइयों का समाधान हुआ है, बल्कि विकास की दिशा में यह एक और सफल कदम माना जा रहा है।