लक्सर में आज पीपली गांव में स्थित पथरी नदी के पुल के निकट उत्तर प्रदेश के बागपत जिला क्षेत्र से हरिद्वार की ओर गतिमान कावड़ियों से भरे हुए एक ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें 10 कावड़िया घायल बताई जा रहे हैं मगर इस भयानक हादसे में 1 कावड़िये की मौत हो चुकी है लक्सर पुलिस द्वारा आज सजा की गई जानकारी के मुताबिक पीपली गांव में स्थित पथरी नदी के पुल पर लक्सर से हरिद्वार मार्ग को कर डायवर्जन बनाया हुआ है पुलिस के मुताबिक आज 2 वाहन हरिद्वार से लक्सर कावड़ डायवर्जन के बावजूद विपरीत दिशा में आ रहे थे और इस दौरान लक्सर से हरिद्वार की दिशा में जा रहे एक ट्रक से उनकी जबरदस्त टक्कर हो गई
बताया जा रहा है कि विपरीत दिशा में आ रहे वाहनों में दो से तीन लोग सवार थे जबकि डायवर्सन के अंतर्गत लक्सर से हरिद्वार जा रहे कावड़ियों से भरे ट्रक में 22 से 25 कावड़िया सवार थे वही इस हादसे की सूचना पाते ही लक्सर पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची जिनके द्वारा मौके पर घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने का रेस्क्यू शुरू कर दिया गया वहीं गंभीर घायल के रूप में सौरभ पुत्र बिट्टू और पंकज उर्फ आंसू पुत्र मांगेराम को हरिद्वार हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया लक्सर कोतवाली पुलिस के मुताबिक आज करीब 10 बजे सौरभ पुत्र बिट्टू की उपचार के दौरान मौत की पुष्टि की गई है वहीं अन्य उपचार अधिनियम 10 कावड़ियों की जानकारी भी सामने आई है पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मृतक और घायल कबड्डी ग्राम मलकपुर थाना क्षेत्र बडौत जिला बागपत उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं