उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को पांचों सीटों पर होगा मतदान ।

 

लोकसभा चुनाव को लेकर  भारतीय निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को पांचों सीटों पर मतदान होगा। वहीं, चार जून को मतगणना होगी। बता दें कि 2019 में भी उत्तराखंड में पहले चरण में ही 11 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। तब कुल 57.09 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। यह आंकड़ा वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव की तुलना में कम था।

 नैनीताल संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 66.39 प्रतिशत और पौड़ी में सबसे कम 48.78 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि 2014 में 62.15 प्रतिशत मतदान हुआ था।
पूरा कार्यक्रम 24X7 20 मार्च को अधिसूचना जारी होगी, 27-28 मार्च को नामांकन 28-30 मार्च नामांकन पत्रों की जांच, 30 मार्च से दो अप्रैल- नाम वापसी 19 अप्रैल को मतदान