वार्ड़ नंबर 2 से फरजाना पत्नी इरफ़ान को मिला हाथ का साथ कांग्रेस पार्टी के सिंबल पर लड़ेंगे सभासद का चुनाव समर्थकों में खुशी की लहर।

 


नगर पंचायत पिरान कलियर वार्ड नंबर 2 में कांग्रेस ने सभासद पद के फरज़ाना पत्नी इरफाम को दिया टिकट पर संपूर्ण भरोसे के साथ दांव लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत पिरान कलियर वार्ड नंबर 2 से लोकप्रिय चेहरा फरज़ाना पत्नी इरफाम को दिया टिकट को हाथ का साथ मिला है। तुम ही समर्थकों में भी खुशी की लहर देखी जा रही है क्योंकि इस बार सभासद पद के लिए फरज़ाना पत्नी इरफाम  कांग्रेस पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे जहां फरज़ाना पत्नी इरफाम लोगों में अच्छी खासी मजबूत पकड़ रखते हैं तो वहीं कांग्रेस का भी वार्ड में अच्छा खासा जनाधार भी है।

 तो वहीं फरज़ाना पत्नी इरफाम का कहना है कि जिस तरह से कांग्रेस पार्टी ने मुझ पर संपूर्ण विश्वास जताकर मुझे अपने सिंबल पर चुनाव लड़ने का मौका दिया इसी तरह से मैं अपने वार्ड की जनता से अपील भी करता हूं कि मेरा भरपूर साथ दे और अपनी दुआओं से नवाजे उन्होंने अपने वार्ड़ वासियों से वादा करते हुए कहा के मैं सभी वार्ड़ वासियों के साथ दिन-रात कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा इसी प्रेम को देखते हुए नगर पंचायत पिरान कलियर वार्ड नंबर 2 में फरज़ाना पत्नी इरफाम सबसे चर्चित चेहरा माने जा रहे हैं। अब देखना यह है कि जिस तरह से कांग्रेस पार्टी ने फरज़ाना पत्नी इरफाम पर भरोसा जताया है उसी तरह से जनता भी उन पर उतना ही भरोसा जताती है या नहीं यह देखने वाली बात होगी।